स्वास्थ्य प्रबंधक फ़िरदौस आलम की देखरेख में शिविर का आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क
सरायरंजन।जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, समस्तीपुर, क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरायरंजन के सहयोग से नौआचक गांव स्थित वार्ड 9 के मुसहर टोला में संचालित शिक्षा केन्द्र परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य प्रबंधक फ़िरदौस आलम के देख-रेख में किशोरियों-महिलाओं का हिमोग्लोबीन जांच और स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाईयां दी गई। स्वास्थ्य शिविर में ए एन एम रीतु कुमारी, लेबोरेटरी इंस्ट्रक्टर दिवाकर कुमार, ए एन सी जांच विभाग से पुनीत कुमार,
डाक्टर मृदुल कुमार झा, आशा कार्यकर्ता जयलश देवी, सेविका कामनी देवी, विकास मित्र रेखा कुमारी उप सरपंच रामविलास दास, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू कुमार राय आदि नें सहयोग किया। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र से बलराम चौरसिया, राजकुमार पासवान, ललिता कुमारी, दिनेश प्रसाद चौरसिया, किरण कुमारी नें शिविर संचालन में, रोगियों की पहचान करनें सहयोग किया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट